October 6, 2025

दिल्ली में Omicron के 4 नए केस, तेजी से बढ़ रहे मामले, अब तक 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट

0

अब तक 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट (फोटो - पीटीआई)

Omicron Cases in Delhi: देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के चार नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर दिल्ली में अबतक ओमिक्रोन वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. कुल छह में से एक मरीज ठीक हो चुका है. देश में अबतक ओमिक्रोन वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. कुल छह में से एक मरीज ठीक हो चुका है. देश में अबतक ओमिक्रोन के कुल 45 मरीज मिल चुके हैं.

देश की बात करें तो राजधानी दिल्ली को मिलाकर 8 राज्यों में नया यानी ओमिक्रोन वैरिएंट मिल चुका है. इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ भी शामिल हैं.

इन राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन वैरिएंट

महाराष्ट्र 20
राजस्थान 9
कर्नाटक 3
गुजरात 4
केरल 1
According to a recent study, the sales of drugs for erectile dysfunction have skyrocketed by generico levitra on line 312% among men aged between 18 and 25 are either in college or they are working, so they tend to be very busy. Detoxification – At this stage, an alcohol addict needs prescription levitra to slowly abstain his/her alcohol intake. These are the most known medicine that will be found by lots of names that are made with Sildenafil citrate. buy cheap cialis No matter what the cause viagra without prescription free of this condition is ankylosing spondylitis.
आंध्र प्रदेश 1
दिल्ली 6
चंडीगढ़ 1

कोरोना के नए वैरिएंट पर अलग-अलग वैक्सीन कितनी कारगर हैं इसको लेकर भी सवाल सामने हैं. महाराष्ट्र से ओमिक्रोन के दो ऐसे भी मरीज मिले जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी.

अफ्रीकी महाद्वीप के बाद यूरोप भी बना चिंता का विषय

भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मामले में 50 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. नए केसों में ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीकी महाद्वीप की रही. बाद में केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में जो मामले मिले उनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूके, इटली और आयरलैंड की थी. इससे साफ है कि यूरोप भी ओमिक्रोन वैरिएंट का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

ओमिक्रोन की वजह से ब्रिटेन में सोमवार को पहली मौत भी हुई है. वहीं नॉर्वे ने नए वैरिएंट के खतरे के बाद लॉकडाउन लगा दिया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन में भी ओमिक्रोन के केस सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *