October 6, 2025

उत्तराखंड: पुलिस में जल्द शुरू होगी भर्ती, 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं के पद के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन

0

शासन ने उत्तराखंड पुलिस विज्ञप्ति जारी करने के तत्काल आदेश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे दिए हैं।

उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द भर्ती शुरू होने वाली है। शासन ने सिपाहियों के 1521 पद और 197 दरोगाओं की भर्ती की अनुमति दे दी है।

शासन ने उत्तराखंड पुलिस विज्ञप्ति जारी करने के तत्काल आदेश उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे दिए हैं। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि 17 दिसंबर को हमने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। जिसके बाद वहां पर मुख्यमंत्री के पीआरओ राजेश सेठी जी आए थे और उन्होंने कहा था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहध धामी आज ही आदेश कर देंगे।

कहा कि बेरोजगार लगातार धरने प्रदर्शन कर रहा था और आज उनका धरना प्रदर्शन सफल हो गया। पिछले तीन साल से वह इस विज्ञप्ति के लिए लगातार मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय घेराव कर रहे थे और आज लाखों युवाओं को उत्तराखंड सरकार ने यह तोहफा दिया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इसी माह निकलेगी विज्ञप्ति
लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। शासन ने कांस्टेबल भर्ती को संपन्न करवाने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) को अधियाचन भेज दिया है। आयोग इसी माह भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा।
I will tell you a very important idea; normal alkalinity of the liver brand viagra canada bile and pancreatic juice after gallbladder removal is fundamental. This means that since they are buy cheapest viagra http://amerikabulteni.com/teen-and-old-gangbang/ not branded hence, their costs come down. It has also been found out that there is a lesser risk for these drugs to be abused as well as http://amerikabulteni.com/2019/03/11/takim-elbise-kalesinde-tisorte-yenildi/ order cheap cialis patients being dependent on them. Add the cialis on line australia right supplement to enhance the health of your liver? A healthy and functioning liver is the biggest issue that prevents the functioning of this medicine.

यह भर्ती नवंबर में शुरू होनी थी लेकिन आयु सीमा को लेकर इस पर हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई थी। इसके बाद इस भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने पर रोक लग गई थी। अब शासन ने दोबारा यूकेएसएसएससी को भर्ती करवाने के लिए अधियाचन भेज दिया है। अब आयोग इस माह के अंत तक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। 1521 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

छूट के बाद उम्र सीमा 23 वर्ष रहेगी
प्रदेश में कांस्टेबल की भर्ती के लिए उम्र सीमा 22 वर्ष निर्धारित है, लेकिन कोरोनाकाल के चलते शासन की ओर से प्रदेश में होने वाली भर्तियों में युवाओं को एक साल की छूट प्रदान की गई है। यह छूट पुलिस भर्ती में भी मिलेगी। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रहेगी।

शासन की ओर से कांस्टेबल भर्ती के लिए अधियाचन मिला है। आयोग इस माह के अंत तक भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। कोरोनाकाल के चलते भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को एक साल की छूट मिलेगी।
– संतोष बडोनी, सचिव, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *