शर्मनाक : रोडवेज बस में रात के वक्त सफर कर रही युवती से कंडक्टर ने की छेड़छाड़
रात में रोडवेज बस में सफर कर रही बैंककर्मी युवती को रोडवेज बस कंडक्टर ने अकेला पाते हुए उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी युवती की चेतावनी के बाद भी नहीं माना। युवती ने बस में शोर मचाया तो अन्य यात्रियों ने आरोपी का विरोध किया। घटना को लेकर पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की। मामले में रविवार को पीड़िता को नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बुलाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी सतबीर बिष्ट ने बताया कि दून निवासी युवती चंपावत में बैंक में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी तैनात हैं। दून से वापस जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। बस हरिद्वार से चली तो कंडक्टर अपनी सीट के बजाए उनके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। रात करीब एक बजे युवती की नींद खुली। इस दौरान पीड़िता को लगा कि आरोपी कंडक्टर उनके शरीर को छू रहा था। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद वह फिर से पहले की तरह हरकत करने लगा। युवती अपनी सीट से खड़ी हुई और जोर से चिल्लाई। इस दौरान अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो आरोपी ठीक से बैठा और बाद में अपनी सीट पर चला गया। मामले में पीड़िता ने सुबह परिजनों को घटना के बारे में बताया। वहीं रोडवेज और महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। हाल में मामला नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने रविवार को युवती से तहरीर ली और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
These men are suffering cheapest cialis without prescription from ED issues which they ignore to address it and it continues to hinder their personal and love relationship. Subsequently, it then broadens that range and permits adequate measure of blood supply to the male regenerative organ. 100mg is the quality of each slovak-republic.org cialis 40 mg items and even in all cialis pills, which have an adequate measure of quality to fabricate men’s ability for sexual associations. Free access to your newsletter is not enough to get people with cialis 5 mg slovak-republic.org diabates at every stage from the problems. The sildenafil generic india slovak-republic.org side effects of this generic anti-impotency medicine are congestion, urinary tract infection and headache.