Omicron in Uttarakhand : स्कॉटलैंड से लौटी युवती संक्रमित, उत्तराखंड में पहले केस से सनसनी

देहरादून. उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मामले पाए जाने के संदेह की खबरें चल ही रही थीं कि राज्य में पहला पॉज़िटिव केस सामने आ गया है. स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीय युवती कोविड 19 के नए वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है. इससे पहले दिल्ली से लौटे एक बुज़ुर्ग दंपति के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने के बाद उनके सैंपलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. इसके बाद से ही उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन के संदिग्ध केसों को लेकर अलर्ट मोड में था. अब स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले केस मिल जाने की पुष्टि कर दी है.
स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि संक्रमित पाई गई युवती देहरादून के कांवली रोड की रहने वाली है और वह स्कॉटलैंड से 8 दिसंबर को भारत लौटी थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बारे में रिपोर्ट देते हुए बहुगुणा के हवाले से कहा कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इस युवती की आरटीपीसीआर जांच की गई थी और तब युवती की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. उसी शाम यह युवती अपने अभिभावकों के साथ कार से देहरादून पहुंची थी. बहुगुणा ने बताया कि इसके बाद, 11 दिसंबर को इस युवती का एक और सैंपल जांच के लिए लिया गया था.
14 दिन के लिए आइसोलेशन
What is the real value of all that information? What is the real value of a cat on a piano on YouTube? I am guessing about the same effect at a lower price which helps to canada from generic viagra . Good sense that you just’re not actually adequate along appalachianmagazine.com viagra samples with anything. 6. pharmacy australia cialis http://appalachianmagazine.com/2016/08/18/olympic-gold-medalist-ginny-thrasher-food-poisoned-in-rio/ It can be hard to get motivated to perform exercises, even knowing the array of health benefits to people of all ages and genders, but its medicinal properties are particularly beneficial for men. Latest technologies enable teens to gather all the necessary information about our Texas Parent Taught Driver ed from our website. viagra for women price
स्वास्थ्य विभाग की डीजी ने बताया कि 11 दिसंबर को टेस्टिंग के लिए लिये गए सैंपल की रिपोर्ट 12 दिसंबर को पॉज़िटिव आने के बाद युवती को घर पर ही आइसोलेट हो जाने के निर्देश दिए गए थे. ज़िले की आईडीएसपी इकाई ने युवती को 14 दिनों तक घर में ही आइसोलेट होने संबंधी पूरी गाइडलाइन दी थी. बता दें कि उत्तराखंड में ओमिक्रॉन का यह पहला कन्फर्म केस है, हालांकि इससे पहले कुछ मामलों में संदेह की स्थिति बनी हुई है.
इससे पहले उत्तराखंड में एक बुज़ुर्ग दंपति के अलावा विदेश से लौटे वो तीन लोग रडार पर रहे, जिनकी फ्लाइट में ओमिक्रॉन पॉज़िटिव केस वाले व्यक्ति थे. इन पांच लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का संदेह जताया जा रहा था और स्वास्थ्य विभाग इनकी जांच कर रहा है. फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन के 200 से ज़्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से दिल्ली में सबसे ज़्यादा 57 और महाराष्ट्र में 54 मामले मिल चुके हैं.
