भारत छोड़ विदेश नहीं ‘भाग’ पाएंगी जैकलीन फर्नांडीज! ED ने दिया जोर का झटका
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से 200 करोड़ की वसूली के मामले में एक्ट्रेस मुश्किलों में घिरती जा रही हैं. करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के इस केस सुकेश संग जैकलीन के कनेक्शन का जांच जैसे-जैसे ईडी कर रही हैं, वैसे-वैसे ये एक्ट्रेस के लिए गले की फांस बननती जा रही है. पिछले दिनों जैकलीन काम के सिलसिले में विदेश रवाना हुई थे, जिसके बाद उन्हेंन एयरपोर्ट पर रोका गया था. एक्ट्रेस के खिलाफ निदेशन प्रर्वतनलाय (ED) ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. जिस वजह से उनके विदेश जाने पर पाबंदी लगी हुई है. जैकलीन ने ईडी से इस नोटिस को हटाने की गुजारिश की थी, जिसपर ईडी ने एक्ट्रेस को जोर का झटका दिया है.
जैकलीन फर्नांडीज के आवेदन को ईडी ने किया रद्द
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने ये अनुरोध किया था कि उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को हटा दिया जाए ताकि वे भारत से बाहर ट्रैवल कर सकें. लेकिन निदेशन प्रर्वतनलाय (ED) उनके इस अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है. ईडी इस लुकआउट सर्कुलर को हटाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हैं. इस आवेदन के रद्द होने के बाद जैकलीन अब भारत से विदेश की यात्रा फिलहाल तो नहीं कर सकती.
जैकलीन ने इसलिए ईडी से की थी रिक्वेस्ट
बताया जा रहा है कि जैकलीन ने ईडी से ये रिक्वेस्ट प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते की थी. उन्होंने कहा था कि काम को लेकर उन्होंने जो कमिटमेंट्स पहले से किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए विदेश जाने की जरूरत है. इसी कारण वे ईडी से लुकआउट नोटिस हटाने का आग्रह कर रही थीं. फिलहाल, जैकलीन को ईडी की तरफ से क्लिन चिट नहीं मिली है.
All these reason can enhance threat of male impotence. tadalafil lowest price You can also find Tamiflu, to ensure that you are always free to call the organizational associates over phone and email tadalafil sale for any query. You viagra buy viagra don t want to sound like a priest giving sermon or college professor giving out boring lectures. After you have submitted your prescription via the mail, the online pharmacy will check your order and then sit back and http://davidfraymusic.com/project/4-stars-for-fantaisie-from-the-observor/ order cialis online relax.
200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला
आपको बता दें कि यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है. चंद्रशेखर पर आरोप है कि वो तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए 200 करोड़ रूपये की एक बड़े कारोबारी की पत्नी से रंगदारी ली है. इसी बीच सुकेश का जैकलीन के साथ कनेक्शन सामने आया है. सुकेश का कहना है कि उसने एक्ट्रेस को कई लग्जरी गिफ्ट्स दिए हैं. तभी सुकेश और जैकलीन की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर लीक हो गईं जिसमें दोनों के बीच क्लोज बॉन्ड दिख रहा था.
सुकेश ने जैकलीन को दिए करोड़ों के गिफ्ट्स
दावा किया गया है कि सुकेश ने जैकलीन को करीब 10 करोड़ तक के गिफ्ट्स दिए हैं. इसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की बिल्ली भी शामिल है. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि सुकेश ने नोरा को भी गिफ्ट्स दिए थे. सुकेश ने नोरा को आई फोन और बीएमडब्लू गाड़ी गिफ्ट की थी. अब ईडी दोनों एक्ट्रेसेस पर भी नजर बनाए रखे हैं.