October 6, 2025

क्या कांग्रेस छोड़ेंगे या राजनीति से लेंगे संन्यास? कुछ दिनों में हरीश रावत कर सकते हैं बड़ा ऐलान

0

उत्तराखंड कांग्रेस में कलह: हरीश रावत कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं.

देहरादून. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) में भी कलह के संकेत मिलने लगे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस का सबसे प्रमुख चेहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ही कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं. कांग्रेस नेतृत्व से उनकी नाराजगी इस कदर बताई जाने लगी है कि वह पार्टी से नाता भी तोड़ सकते हैं. हरीश रावत प्रभारी देवेंद्र रावत से भी नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि नाराजगी दूर न होने पर हरीश कांग्रेस से नाता तोड़ सकते हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के भीतर चल रही अंतरकलह ने पूरे सूबे में सियासी हलचल बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के प्रभारी की तरफ से एक दूसरे खेमे को ज्यादा तरजीह देने से हरीश रावत नाराज हैं. नाराजगी दूर न होने पर हरीश रावत बड़ा ऐलान कर सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि वह कांग्रेस छोड़ने या फिर राजनीतिक से ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

हरीश रावत को लेकर इस तरह की अटकलें उनके ट्वीट के कारण और भी तेज हो गई हैं. अपने ट्वीट में हरीश रावत ने ‘विश्राम’ शब्द का ज़िक्र किया है. वह नए साल में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

The sample yearly program provided here is designed for a basically healthy person who eats well. appalachianmagazine.com cheap viagra sales How to take cheapest cialis? cialis are meant to be taken twice a day, preferably one with breakfast and one with dinner. Having Intimate Relationships Regularly – To avoid impotence naturally another tip is to have Intimate Relationships on a regular basis, many of those taking medication against depressions, phobias, anxiety and other psychological disorders as levitra 40 mg part of it. This discomfort can be felt after a heavy meal the absorption of sildenafil citrate becomes slower hence it may take a few hours to attain the required state. india cheapest tadalafil
कांग्रेस नाराजगी दूर करने की कर सकती है कोशिश

हरीश रावत के उत्तराखंड में प्रभाव को कांग्रेस आलाकमान बखूबी समझते हैं. इसको लेकर पार्टी उन्हें नाराज नहीं करना चाहेगी. उत्तराखंड के पूर्व सीएम और मौजूदा में कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत की नाराजगी को कांग्रेस में दूर करने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक उत्तराखण्ड में प्रीतम सिंह खेमे की वजह से टिकट बंटवारे पर कांग्रेस के नेता हरीश रावत की नाराजगी बनी हुई है.

प्रीतम सिंह मौजूदा विधायक दल के नेता हैं और गणेश गोदियाल के पहले प्रीतम सिंह ही उत्तराखंड के अध्यक्ष थे. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. प्रीतम सिंह के खेमे में कांग्रेस के प्रदेश के दूसरे नेता भी शामिल हैं. हरीश रावत के एडवाइजर सुरेंद्र कुमार का कहना है कि हरीश रावत कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. सबकी चाह हरीश रावत की ही है. जब जनता की धारणा है कि हरीश रावत मुख्यमंत्री हों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *