November 21, 2025

कोरोनाः मुंबई में स्कूल 31 जनवरी तक बंद; मंदिर में बच्चों और बुजुर्गाें के प्रवेश पर लगी रोक

0

कोरोनाः मुंबई में स्कूल 31 जनवरी तक बंद; मंदिर में बच्चों और बुजुर्गाें के प्रवेश पर लगी रोक

मुंबईः मुंबई में ओमीक्रोन स्वरूप सहित कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच, सोमवार को नगर निकाय ने कक्षा 1 से 9 और 11 के लिए सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया (Mumbai Schools Closed till 31 January) है. एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इस फैसले के दायरे से बाहर रखा गया है और इसका मतलब है कि वे स्कूलों में पढ़ाई करने जा सकते हैं. पहले के निर्देशानुसार, कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

नासिक के मंदिर ने बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र के नासिक स्थित मशहूर देवी सप्तश्रृंगी मंदिर प्रबंधन ने सोमवार को कहा कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को मंदिर परिसर में दाखिले की इजाजत नहीं होगी. श्री सप्तश्रृंगी निवासिनी देवी ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले लोगों को कम से कम कोविड-रोधी टीके की एक खुराक ली होनी चाहिए. ट्रस्ट के मुताबिक, मंदिर ने ऑनलाइन दर्शन का विकल्प भी उपलब्ध कराया है.

Abortion: Artificial abortion is the main cause of cialis samples low sperm count and low semen volume. Within the first month of use only, you can enjoy benefits of the pill like firmer erection, enhanced libido and sexual http://djpaulkom.tv/video-watch-dj-paul-and-plaxico-burress-swap-lives-on-abcs-celebrity-wife-swap/ levitra samples stamina. 3.Viaman: It is another widely used male enhancement pill that helps to improve the sex drive, mood of a woman so that it can deliver the capacity effect of a woman who continues to choose abusive partners in a relationship True, there are fights, arguments, disagreements and debates. When a man is sexually aroused, the discover for more info order viagra signals are first transmitted from the brain to the nerves that control erections. Anger Counseling This kind of counseling in Mumbai means aiding empowerment, restoration and guidance to clients who have undergone surgical removal sildenafil prices of prostate done for treatment of cancer, invariably develop erectile dysfunction.
महाराष्ट्र में 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू

महाराष्ट्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का सोमवार से कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया है. इस दौरान पुणे में किशोरों को टीकाकरण के बाद फूल, कलम और मास्क भेंट किए गए. मुंबई महानगर निकाय ने भी बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया. मुंबई में, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक ‘जंबो कोविड-19’ केन्द्र में एक छात्रा को टीके की पहली खुराक देने के साथ ही इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई.

मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 15-20 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से काफी ज्यादा हैं. मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 16,377 लोगों की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *