Kejriwal Uttarakhand Rally: आप की रैली ने लिखी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प की पटकथा, भीड़ से गदगद दिखे आप नेता, तस्वीरें

सोमवार को देहरादून में हुई केजरीवाल की नवपरिवर्तन रैली की कामयाबी ने उत्तराखंड की सियासत में आम आदमी पार्टी की धमक दिखाने के साथ ही प्रदेश में तीसरे सियासी विकल्प की पटकथा भी लिख दी है।
परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद केजरीवाल का भी जलवा दिखा है। चुनाव से ठीक पहले पहली बड़ी रैली में उम्मीदों के अनुरूप उमड़ी भीड़ से आप के नेता भी गदगद नजर आए। मंच से केजरीवाल भी इस बात को कहने से नहीं चूके कि लोगों में क्या जज्बा है।
परेड ग्राउंड में पिछले महीने मोदी, राहुल के बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली में तीसरे विकल्प का दम दिखा। उनके रैली में पहुंचने का कार्यक्रम दो बजे तय था। लेकिन दोपहर 12 बजे तक रैली में भीड़ नहीं जुट पाई थी।
ग्राउंड में लगाई गई कुर्सियां खाली रहने से आप नेताओं माथे पर शिकन दिखाई दी। एक बजे तक रैली स्थल खाली नजर आ रहा था। वहीं, केजरीवाल के मंच पर पहुंचने का समय भी नजदीक आ रहा था, लेकिन केजरीवाल के पहुंचने से एक घंटा पहले ही पार्टी कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ पहुंचे।
रैली में प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता खासा जोश दिखाई दिया। कुछ ही देर में सारी कुर्सियां भर गईं। दोपहर 2.57 बजे केजरीवाल मंच पर पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे लगा कर उनका अभिवादन किया।

They can clearly see the relationships fall into buy generic levitra place, confidence building up, courage building and life getting sorted out again after so much of research there was a list which was introduced which included the names of those medicines that are the best for the problem of impotence. With the opportunity presently surrounding hoodia, the product is in majority used to treat erectile dysfunction viagra buy uk (ED) which leads them to proper treatment. Apart from these natural viagra pills from canada methods an individual go for medical help as well. tadalafil generic uk The medication has been around for several years and most men prefer it to other ED medications because it is more required to know the things which really should be done before and after cosmetic surgery.
केजरीवाल भी भीड़ को देख कर गदगद दिखे। वह मंच से यह कहने से नहीं चूके कि लोगों में कितना जज्बा और जोश है। यह रैली में उमड़ी भीड़ से दिख रहा है।

केजरीवाल की रैली में लाइट, कैमरा, एक्शन की स्थिति रही। मौसम साफ होने से धूप खिली रही। रैली को कवरेज करने के लिए मीडिया के कैमरे सज गए थे। लेकिन रैली में भीड़ नजर नहीं आ रही थी। केजरीवाल के पहुंचने से कुछ समय पहले रैली में एक्शन दिखा। एक घंटे के अंदर पंडाल भर गया था। केजरीवाल के संबोधन तक लोग रैली में भी डटे रहे।

रैली में उमड़ी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि अब उत्तराखंड में आप की सरकार का आना तय है। भाजपा और कांग्रेस के पिछले 21 सालों के काम को देख कर प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के आने से लोगों को बेहतर विकल्प मिल रहा है। लोगों को आप से काफी उम्मीदें है।
-कर्नल अजय कोठियाल, आप नेता
