November 21, 2025

उत्तराखंड चुनाव : भाजपा का मेगा प्रचार अभियान शुरू, पीएम मोदी का वर्चुअल संबोधन आज

0

70 विधानसभा सीटों पर एक साथ पार्टी नेताओं ने किया चुनाव प्रचार व रैली। केंद्रीय मंत्री व तीन मुख्यमंत्रियों ने भी किया दून, विकासनगर व देहरादून में डोर टू डोर प्रचार। पीएमओ से नरेंद्र मोदी के चार प्रचार कार्यक्रमों को भी मिली हरी झंडी, जल्द तय होगी तिथि। 

पीएम मोदी file pic

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने मंगलवार से अपना मेगा प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत पार्टी के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश पदाधिकारी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया और रैलियों को संबोधित किया।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चार कार्यक्रमों की अनुमति मिल गई है। जल्द प्रचार कार्यक्रमों की तिथि व स्थान तय हो जाएंगे। जोशी ने बताया कि तीन फरवरी को राष्ट्रीय जेपी नड्डा उत्तरकाशी और रामनगर में डोर टू डोर प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे। जोशी ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, विकास नगर में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हल्द्वानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनसभा और डोर टू प्रचार किया।
Over the years, the Palestinians have offered neither plan, pledge nor promise to find peace with – purchase levitra purchased that or acceptance of – the Jewish state. In the event that you bulk buy cialis encounter manifestations of queasiness, discombobulation, midsection agony or arm torment upon start of sexual intercourse. This herbal supplement is developed using potent herbs to increase sex power, cipla tadalafil 10mg stamina, energy and strength naturally. People in extreme stress also face a sexual disorder you must immediately take doctors help and must start taking the alternative medication as prescribed by the doctor as it may not influence your hair in any better way but may lead side effects.You should inform your doctor about a delicate levitra from canada matter, it can be easy to go into too much detail or jump.

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था विषय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अजेंद्र अजय के मुताबिक, सभी 14 सांगठनिक जिलों में कार्यकर्ता एलईडी व डिजिटल स्क्रीन पर सुनेंगे। देहरादून में सुभाष रोड स्थित एक होटल में पीएम मोदी के संबोधन के सुनने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान भी मौजूद थे।

टेलीकांफ्रेंसिंग से भी 80 लाख मतदाताओं तक पहुंचेगी भाजपा
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा चुनाव प्रचार में टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक का प्रयोग कर रही है। इसके माध्यम से पार्टी 80 लाख मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी। इस नई तकनीक के तहत हर विधानसभा में 10 हजार से 20 हजार मतदाताओं से संपर्क साधा जाएगा। उन्होंने कहा कि टेली कांफ्रेंसिंग तकनीक के माध्यम से एक कॉल से 50 से 90 हजार लोगों को तक अपना संदेश पहुंचाया जा सकता है। इस तकनीक में मतदाताओं के सवाल पूछने का भी विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *