October 6, 2025

रुड़की: आईआईटी में मेस की छत पर मिला कर्मचारी का शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

0

आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने आईआईटी परिसर में मेस की छत से शव नीचे उतारा। इस दौरान कर्मचारी की नाक से खून बह रहा था। 

सांकेतिक तस्वीर

आईआईटी परिसर में एक मेस की छत पर मेस कर्मचारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस की जांच में कर्मचारी की नाक से खून बहता मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।

पुलिस के अनुसार, मनोरंजन (38) पुत्र सूर्य प्रसाद निवासी गांव अकामापुर, जिला रामपुर (यूपी) रुड़की आईआईटी परिसर स्थित कोटलिया अपार्टमेंट की मेस में काम करते थे। बृहस्पतिवार शाम वह अचानक लापता हो गए। साथी कर्मचारियों ने तलाश की तो मेस की छत पर वह मृत मिले। आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी केपी सिंह ने घटना की सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और छत से शव नीचे उतरवाया। इस दौरान कर्मचारी की नाक से खून बह रहा था। पुलिस ने मेस के कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दीप कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

There is a increasing evidence to suggest that inflammation is associated with viagra professional price depression. Scientists recommend some guidelines to the patients so that they collect cheap generic tadalafil more blood and enlarge the penis. It suggests that atRA plays a role in suppression of the damaged 100mg viagra professional intimal hyperplasia. Tastes of the fruity flavors are cialis brand online mind-blowing and this causes men to get attracted towards it easily.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *