कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सतपुली तहसील से एक किमी. आगे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें ट्रक चालक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सतपुली पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रक चालक की खोज की। काफी देर की मशक्कत के बाद उसे झाड़ियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
This arises only when the person makes love with viagra for sale australia their partner. On erectile procedure, the role cialis wholesale india check here of neurotransmitters is very important. Family members can seek chiropractic care tadalafil order depending on their health problems. So don’t wait for long, wholesale prices viagra get the treatment from good sexologist in Delhi.
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे एक ट्रक पाटीसैंण से सतपुली की ओर आ रहा था तभी एकेश्वर तिराहे के पास अनियंत्रित होकर ट्रक 50 मीटर नीचे पश्चिमी नयार नदी को जा रही सड़क पर जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक सुखदेव सिंह पुत्र ताजबर सिंह, निवासी कोटलमंडा (गुमखाल) घायल हो गया। चालक को सतपुली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
कोटद्वार। किशनपुरी-सिगड्डी मार्ग पर ग्रोथ सेंटर जा रहे एक साइकिल सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को राजकीय बेस अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी हालत अधिक गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार भाबर क्षेेत्र के लक्षमपुर निवासी आनंद किशोर (52) पुत्र सुरेशानंद सिगड्डी ग्रोथ सेंटर की ओर जा रहा था। तभी ग्रोथ सेंटर के पास मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उस पर टक्कर मार दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे राजकीय बेस अस्पताल पहुंचाया।