November 21, 2025

Assembly Election 2022: चुनाव निपटे तो उत्तराखंड में फिर चढ़ने लगी बेरोजगारी, फरवरी में पहुंची 4.7 फीसदी

0

सीएमआईई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 26 राज्यों की बेरोजगारी दर की सूची में उत्तराखंड का 15वां स्थान है।

unemployment

उत्तराखंड में बेरोजगारी एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगी है। विधानसभा चुनाव के दौरान बेरोजगारी दर में कुछ कमी आई थी। जानकारों का मानना था कि इसकी वजह विधानसभा चुनाव के दौरान मिलने वाले आंशिक काम रहे। चुनाव निपटने के बाद अब चुनावी राज्यों में बेरोजगारी की दर में उछाल आया है।

Well conditioned heart might be one good reason for it. buy generic levitra view over here Erectile dysfunction can occur due to damage to the nervi erignetes, which delays or order cheap viagra find out for source prevents erection. Issues associated Hormone Certain causes, which augments the threat of erectile malfunction encompass: Hypogonadism – it’s a trouble, which impacts the structure of male purchase of viagra sex organ. Propecia usage can reduce sex drive and cause ejaculatory free viagra online dysfunction.
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड (सीएमआईई) ने मासिक बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं। इनके मुताबिक, पिछले दो महीने में ही उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत से 4.7 प्रतिशत हो गई है। हालांकि 26 राज्यों की बेरोजगारी दर की सूची में उत्तराखंड का 15वां स्थान है।

दिसंबर 2021 में पांच फीसदी थी राज्य की बेरोजगारी दर
उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव हुआ। इससे पूर्व दिसंबर से जनवरी महीने में सभी राजनीतिक दलों ने खूब प्रचार किया। माना जा रहा है कि चुनाव में अलग-अलग वर्गों के लोगों को आंशिक रोजगार मिला। बेरोजगारी के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। दिसंबर 2021 में राज्य की बेरोजगारी दर पांच फीसदी थी।

जनवरी में यह घटकर 3.5 फीसदी रह गई जबकि फरवरी में यह बढ़कर 4.6 तक पहुंच गई। पिछले वर्ष की तुलना में राज्य की बेरोजगारी की दर कुछ कम है। वर्ष 2020-21 में दिसंबर महीने में 5.2 फीसदी बेरोजगारी दर थी। जनवरी 2022 में यह बढ़कर 4.5 और फरवरी में 4.7 प्रतिशत हो गई।

दूसरे चुनावी राज्यों में भी बढ़ी बेरोजगारी दर
फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी दर 2.7 प्रतिशत रही, जो दूसरे सभी चुनावी राज्यों से कम है। वहां विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं। पंजाब में पिछले दो महीनों में बेरोजगारी की दर 9 फीसदी पर स्थिर रही। जबकि गोवा में जनवरी महीने में बेरोजगारी दर 12 फीसदी से घटकर 11.6 फीसदी हो गई थी, जो फरवरी में फिर 12 फीसदी पर पहुंच गई है।

विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में बेरोजगारी दर पर डालें नजर

राज्य दिसंबर जनवरी फरवरी
उत्तराखंड  5.0 3.5  4.6
गोवा 12.0 11.6 12.0
पंजाब  6.8 9.0 9.0
उत्तरप्रदेश 4.9 3.0 2.7
(नोट: दिसंबर 2021 के आंकड़े हैं। स्रोत:सीएमआईई)

राजस्थान में सबसे ज्यादा, ओडिशा में सबसे कम बेरोजगारी

सीएमआईई के फरवरी माह के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में सबसे अधिक 32.3 फीसदी महंगाई दर रही जबकि ओडिशा में सबसे कम 1.0 फीसदी बेरोजगारी दर आंकी गई। उत्तराखंड 26 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में 15वें स्थान पर है। राजस्थान के बाद सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा राज्य की है, जहां फरवरी माह में बेरोजगारी दर 31 फीसदी रही।

फरवरी महीने में किस राज्य की क्या बेरोजगारी दर  

आंध्रप्रदेश 7.1, असम 10.2, बिहार 14.0, छत्तीसगढ़ 1.7, दिल्ली 9.3, गोवा 12.0, गुजरात 2.5, हरियाणा 31.0, हिमाचल 11.7, जम्मू कश्मीर 13.2, झारखंड 15, कर्नाटक 2.0, केरल 5.0, मध्यप्रदेश 2.7, महाराष्ट्र 4.3, मेघालय 1.4, उड़ीसा 1.0, पुडूचेरी 3.7, पंजाब 9.0, राजस्थान 32.3, तमिलनाडु 3.2, तेलंगाना 12.9, त्रिपुरा 9.8, उत्तरप्रदेश 2.7, उत्तराखंड 4.6 व पश्चिम बंगाल 6.3 फीसदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *