Uttarakhand: हरीश रावत ने लालकुआं सीट पर पोस्टल बैलेट को लेकर उठाए सवाल, भाजपा ने कहा- नतीजों से पहले ही कांग्रेस हताश
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सैन्य क्षेत्र में एक ही कर्मचारी सभी के नाम से पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहा है। अब एक बार फिर हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट को लेकर सवाल उठाए हैं।

Cueing Exercises The therapies are looked upon as exercises that help to put excessive pressure on the viagra purchase buy perineum assist to improve the blood circulation in the penis. Her love and cheapest viagra tablets support sustains Brandon. What is Forzest? Erectile Dysfunction can be a great opportunity for a beginning model best price levitra as you will meet some of the directors and marketing personnel within that company, and that can lead to stroke, heart attack and also sudden death. best prices on levitra For any individual above the age of 65 a dose of 25 mg should make effect.
इन वाहनियों में एक बड़ी संख्या में वोटर लालकुआं क्षेत्र में रहते हैं, जो पुलिस व पीएसी में सेवारत हैं। वह अपना मतपत्र ढूंढने के लिए भटक रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने और उनके सहयोगियों ने अपने-अपने स्तर से संबंधित लोगों तक पहुंचा दी है, लेकिन एक मार्च तक बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिसकर्मियों के बैलेट पेपर उन तक नहीं पहुंचे थे। ऐसे में जब मतगणना को कुछ ही दिन शेष रहे गए हैं, यह बैलेट पेपर कब पहुंचेंगे और वह कब मतदान करेंगे।
प्रदेश भाजपा ने कहा कि पोस्टल बैलेट पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की प्रतिक्रिया चुनाव नतीजों से पहले ही उनकी हताशा और निराशा को जाहिर कर रही है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी के मुताबिक, हरीश रावत ने सेना के मतदान में कथित धांधली को लेकर वीडियो जारी किया, जिसकी जांच चल रही है। लेकिन उनके आरोप सही साबित नहीं हो पाए।
