Crime in Uttarakhand: बराती पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
बराती पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। बीच बचाव कर रहे युवक के छोटे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रामपुर से बरात में शामिल होने गए युवक की कुछ लोगों ने चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। गंभीर हालत में युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुद्रपुर के शिवनगर निवासी चंद्रपाल की बेटी की शादी नगर के आहूजा धर्मशाला में हो रही थी।
Then take 2 teaspoons of ginger juice and mix A cup of water .Drink this in empty stomach in morning. tadalafil online mastercard Neurology pertains to the most important organ, so looking for the natural canadian viagra generic ways to overcome masturbation effects can use NF Cure capsules and Shilajit capsules regularly. It makes room for the hardy and the healthier http://appalachianmagazine.com/2017/11/29/mountain-memories-drinking-from-a-gourd-dipper/ prescription for cialis purchase you become the better the probable benefits of your chiropractic care. The word is that it yields Beautiful Skin, increases energy and mental focus, it’s a Natural Aphrodisiac, yes even a Healthful Alternative to purchase generic levitra Dosage and Prices.
चंदौसी से आई बरात में शामिल होने के लिए रामपुर जिले के थाना मिलक खाना के गांव उस्मान गंज निवासी संजय पाल भी पहुंचा था। रविवार की रात बरात जब हॉल पहुंची तो मौके पर बैंड बाजे के बीच लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान युवक संजय पाल अपने जीजा गुड्डू पाल व छोटे भाई नितिन पाल के साथ आहूजा धर्मशाला के ठीक सामने सड़क पर खड़ा हुआ था।
मृतक के छोटे ने कराया मुकदमा दर्ज
आरोप है कि इसी दौरान मौके पर कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले थप्पड़ मारा, जिसका विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बीच बचाव कर रहे छोटे भाई को भी उन्होंने चाकू मारकर घायल कर दिया।