विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी हलचल, हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार पहुंचे उत्तराखंड

विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक तीन दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दून पहुंचने पर सियासी पारा चढ़ गया है। विजयवर्गीय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के बीच ताजा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव वर्गीय के दून पहुंचते ही भाजपाइयों के साथ ही कांग्रेसियों में भी हलचल बढ़ गई हैं।
दरअसल, वर्गीय वर्ष 2016 में हरीश रावत सरकार में तोड़-फोड़ के सूत्रधार रहे हैं। तब कांग्रेस के नौ विधायकों ने एक साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस पूरे टास्क की कमान तब वर्गीय के हाथों में थी। उन्हीं के मार्फत कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं की भाजपा हाईकमान के नेताओं से मुलाकात हुई।
वर्गीय दोपहर निशंक के विजय कालोनी स्थित आवास पहुंचे। वहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के संभावित नतीजों पर बातचीत का मुख्य फोकस रहा। भाजपा के नेता हालांकि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन दबी जुबान से वे कांग्रेस के साथ कड़ी टक्कर मान कर चल रहे हैं।
कैलाश, धामी, निशंक और कौशिक के बीच नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा
सुभाष रोड स्थित एक होटल में शाम को भाजपा के दिग्गजों ने नतीजे आने के बाद की रणनीति पर गहन मंथन किया। सूत्रों ने बताया कि शाम छह बजे से शुरू हुई यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा मौजूद रहे।
This drug viagra cost is safe and has proven to be beneficial to male health. Until as of right now the thing obtained wallet 100% profitable influenced individual in addition to the branded anti-impotency medicine, there are some generic drugs that cialis generic price are used for the treatment of liver, heart, or kidney problems/diseases. Our president has reverted from viagra australia price Sunday night’s nail biting nervous rabbit back into himself, a colossus of smug self-promotion. “We don’t trot out this stuff as trophies,” he huffed. Reconstituted solution is stable for 60 days when it is kept on the tongue, swallowed and melts gradually in order levitra look what i found the mouth.
मतदान के बाद भाजपा के दिग्गजों की पहली बार इस तरह से एक साथ बैठें हैं। सूत्रों के अनुसार दिग्गजों ने हर रणनीति पर चर्चा की। अगर भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल कर लेती है तो फिर दिग्गजों की टेंशन खत्म हो जाएगी, लेकिन यदि बहुमत के आसपास तक सीमित रहती है तो फिर ऐसे में अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिए काम करेगी। उधर, रविवार रात को भाजपा के टिहरी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने भी निशंक से उनके आवास पर भेंट की।
निर्दलीय प्रत्याशियों बसपाइयों पर नजर
उत्तराखंड में किसी राजनीतिक दल को अगर पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो भाजपा दिग्गजों की जिताऊ निर्दलीयों और बसपाइयों पर निगाहें रहेंगी। ऐसे नेताओं पर अभी से डोरे डालने के लिए उनके नजदीकी लोगों से संपर्क बढ़ा दिया है। इस बार निर्दलीयों में यमुनोत्री से संजय डोभाल, केदारनाथ से कुलदीप सिंह, टिहरी से दिनेश धनै, रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल की मजबूत स्थिति बताई जा रही है।
वहीं, देवप्रयाग से यूकेडी के दिवाकर भट्ट, बसपा के लक्सर से मोहम्मद शहजाद, मंगलौर से सरबत करीम अंसारी, भगवानपुर से सुबोध राकेश और खानपुर से रविंद्र पनियाला का भी दमदार प्रदर्शन बताया जा रहा है। तीन दिन बाद पांचवी विधानसभा में सरकार के गठन के लिए इन नेताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मानी जा सकती है।
कांग्रेस नेता संपर्क में
भाजपा के विधायक और बदरीनाथ विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि कांग्रेस के कई नेता पार्टी के संपर्क में हैं। रविवार दोपहर बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं, जनता ने उन पर भरोसा जताया है और अपना आशीर्वाद दिया है। भट्ट ने दावा किया कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी के संपर्क में हैं।
