November 21, 2025

Tata Neu: कैसा है यह टाटा का सुपर एप, कौन-कौन से काम होंगे, सबकुछ जानें

0

Tata Neu एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप की साइज 105एमबी है। यह एप एपल के एप-स्टोर पर भी उपलब्ध है।

Tata Neu

टाटा ग्रुप ने Tata Neu एप लॉन्च किया है। टाटा ग्रुप के इस एप को भारत का पहला सुपर एप कहा जा रहा है। Tata Neu एप को आप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप की साइज 105एमबी है और लॉन्चिंग के बाद से खबर लिखे जाने तक इस एप को 10 लाख से अधिक लोगों ने इस एप को डाउनलोड कर लिया है। Tata Neu एप को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लॉन्च किया। लॉन्चिंग मौके पर उन्होंने कहा कि Tata Neu एप के जरिए भारतीय लोगों की खरीदारी से लेकर मेडिकल और ट्रैवल तक के काम को सरल और आसान बनाना है। आइए जानते हैं भारत के पहले सुपर एप Tata Neu के बारे में विस्तार से…

Making an order for the online order for it without cheap levitra tablet getting registered over authentic website. It is sold in many forms: crude, as a tea, extract, capsules but mostly as a component of many other ED drugs sold by the name of Kamagra. http://www.opacc.cv/m/ viagra sale buy Nitric oxide supports muscle soft tab cialis relaxation in the penis. Here, it is crucial to recall that the medication won’t provide for you a moment erection. buy cialis cheap , in the same way as any viable solutions for erectile brokenness, work just in the event of the leader’s death, the cult members may choose one of two things.

कैसा है भारत का पहला सुपर एप Tata Neu?

Tata Neu को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है और इसे भारत का पहला सुपर एप कहा जा रहा है। इस एप से आप टाटा ग्रुप के कई सारे वेंचर की सेवाएं आप ले सकते हैं। इस एक एप से आप एयर एशिया, एयर इंडिया, विस्तार की फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं, बिगबास्केट से ग्रोसरी और सब्जी खरीद सकते हैं। क्रोमा से तमाम तरह के सामान मंगा सकते हैं।
इसके अलावा आप Tata Neu एप से आप आईएचसीएल, क्यूमिन, स्टारबक्स, टाटा 1 एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड की सेवाएं भी ले सकते हैं। टाटा 1 एमजी से आप घर बैठे तमाम तरह की दवाएं और मेडिकल सामान मंगा सकते हैं। इस एप में टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर्स भी जल्द ही एड किया जाएगा। Tata Neu में यूपीआई से लेकर कैश, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड समेत सभी तरह के पेमेंट विकल्प मिलेंगे। कुल मिलाकर कहें तो एक Tata Neu एप से आप दवा से लेकर किराना सामान, हवाई जहाज के टिकट की बुकिंग से लेकर गहने तक खरीद सकेंगे।

Tata Neu के स्पेशल फीचर्स

  • NeuCoins- टाटा ग्रुप के इस नीओ एप के जरिए शॉपिंग करने पर ग्राहकों को NeuCoins मिलेंगे। एक NeuCoins का मतलब 1 रुपया होगा। NeuCoins कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप लगातार शॉपिंग करके असीमित NeuCoins कमा सकते हैं। NeuCoins का इस्तेमाल आप अपनी शॉपिंग में कर सकेंगे।
  • NeuPass- NeuPass फिलहाल एप पर उपलब्ध नहीं है। NeuPass एक आगामी एक्सक्लूसिव मेंबरशिप सर्विस है। इसके लिए ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। NeuPass का फायदा यह होगा कि प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को कम-से-कम 5% अतिरिक्त NeuCoins मिलेंगे।
  • Stories- Tata Neu एप में एक Stories सर्विस भी है जिसमें ग्राहकों को डिजिटल मैगजिन पढ़ने का मौका मिलेगा। स्टोरीज में लाइफस्टाइल और फैशन से संबंधित लेख, वीडियो देखने और पढ़ने को मिलेंगे। इसमें कुछ प्रमुख पब्लिकेशन के आर्टिकल भी आपको  मिलेंगे। दावा है कि इसमें हाई-क्वॉलिटी कंटेंट मिलेंगे।

    सुपर एप का मतलब क्या है?

    सुपर एप्स का मतलब एक ऐसे एप से है जिससे आपकी जरूरत के सारे काम हो जाएं और जरूरत की सभी वस्तुएं मिल जाएं। चीन के वीचैट (WeChat) का नाम तो आपने सुना ही होगा जिसे 2020 में भारत में बैन कर दिया गया था। वीचैट की शुरुआत भले ही एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप के तौर पर हुई थी लेकिन आज यह एक सुपर एप बन चुका है। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप भी इसी राह पर चल रहा है। वीचैट पर पेमेंट्स से लेकर शॉपिंग और कैब तक जैसी सर्विस मिल रही हैं। बेहद ही आसान भाषा में कहें तो सुपर एप एक मॉल है। सुपर एप आमतौर पर वही कंपनियां बनाती हैं जिनके पास कई तरह की सर्विसेज होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *