November 21, 2025

व्यास घाटी: पर्यटकों को इनर लाइन परमिट मिलने शुरू, दारमा घाटी की सड़क खुली तो पंचाचूली ग्लेशियर में बढ़ी आवाजाही

0
दारमा घाटी की सड़क खुल जाने से चीन सीमा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही भी तेज हो गई है। आगरा, दिल्ली सहित कई जगह के पर्यटक प्रसिद्ध पंचाचूली ग्लेशियर और अन्य पर्यटक स्थलों के दर्शन करके चले गए हैं। वहीं पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है।

canada pharmacy viagra But proper diagnosis, diet control and treatment are necessary. The cheap cialis professional sport activity has its own risk which can be avoided which excellent training and licensed security guard. Coming to the cost of the pill, tadalafil tablets prices http://appalachianmagazine.com/2014/12/29/a-visit-to-southwestern-virginia-in-1855/ the pills are cheap enough. The powerful combination of Sildenafil tablet sildenafil and Dapoxetine offers potent effects, allowing men to achieve a healthy erection and delay premature ejaculation.

पर्यटक

सीपीडब्ल्यूडी ने दारमा घाटी की सड़क खोल दी है। इसके बाद प्रसिद्ध पंचाचूली ग्लेशियर के पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। इससे दांतू और दुग्तु के होम स्टे संचालकों के चेहरे खिल गए हैं। सड़क खुलने के बाद प्रशासन भी आज सोमवार से पर्यटकों के लिए इनलाइन परमिट जारी करने का काम शुरू कर दिया है।

सड़क खुल जाने से चीन सीमा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही भी तेज हो गई है। दांतू होम स्टे संचालक महेश दताल ने बताया कि अब तक आगरा, दिल्ली और स्थानीय लगभग 60 पर्यटक प्रसिद्ध पंचाचूली ग्लेशियर और अन्य पर्यटक स्थलों के दर्शन करके चले गए हैं। होम स्टे संचालक यात्रियों को प्रसिद्ध दानवीर जसुली शौक्याणी के बनाए धर्मशालाओं,  पंचाचूली ग्लेशियर सहित अन्य पर्यटक स्थलों की जानकारी दे रहे हैं।

दांतू होम स्टे संचालक महेश दताल ने बताया कि करीब 100 पर्यटकों की बुकिंग हो गई है जो कुछ दिनों में आएंगे। आगरा से आए एसबीआई के अधिकारी धीरज कुमार और सचिन नौटियाल सहित अन्य पर्यटकों ने पंचाचूली ग्लेशियर के दर्शन कर दारमा घाटी की खूबसूरती की सराहना की। एसडीएम के पेशकार खीमानंद भट्ट ने बताया कि व्यास घाटी के ओम पर्वत, आदि कैलाश पर्वत और पार्वती सरोवर यात्रियों के लिए इनरलाइन परमिट आज से मिलने शुरू हो गए हैं।

मूलभूत सुविधाओं में सुधार की जरूरत

हिमालयन ब्लू शिप ट्रैकर संचालक संजय दताल, ग्राम प्रधान दांतू जमन दताल ने बताया कि सरकार सड़क, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाएं में और सुधार आए तो पर्यटकों की संख्या और बढ़ जाएगी। इससे घाटी के लोगों को अधिक रोजगार उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *