November 21, 2025

धामी का चंपावत से चुनाव लड़ना तय: गहतोड़ी देंगे इस्तीफा, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत, दो दिन में साफ हो जाएगी तस्वीर

0
धामी का चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।  मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी का पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत विधानसभा क्षेत्र का हुआ तो उनके वहां चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला।

It helps to dilate the blood vessels of the penis and improves downtownsault.org order viagra the stamina and strength of the intercourse. Also if you do not understand any cialis cheapest price point then you can ask your chemist to provide generic impotency pills. Some pharmacies will ask to see your medical history before they let you buy the medication, as viagra without prescription there have even been instances involving serious health complications such as cancer, liver problems like cirrhosis and pancreas malfunction due to use of uncertified medications. It is choked with proteins, fatty acids, vitamins, minerals, downtownsault.org buy cheap viagra fibers,hasExtreme Antioxidant Capacityand is acompletelyOrganic food.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट खाली करने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। एक-दो दिन में वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने भी दो दिन में उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो जाने के संकेत दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी है। अब तक कई विधायक उनके लिए अपनी सीट खाली करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इनमें चंपावत के पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी भी हैं, जिन्होंने सबसे पहले सीएम के लिए सीट खाली करने का एलान किया था।

मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी का पहला राजनीतिक दौरा भी चंपावत विधानसभा क्षेत्र का हुआ तो उनके वहां चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिला। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और उनके सामने पूरी रिपोर्ट रखी।

आने वाले दिनों में साफ हो जाएगी तस्वीर
बकौल सीएम, मैंने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष रिपोर्ट रख दी है। आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। मुख्यमंत्री के लौटने के बाद सियासी हलकों में चर्चा गर्मा उठी कि वह चंपावत से ही चुनाव लड़ेंगे। अब खबरें आ रही हैं कि गहतोड़ी अगले दो दिनों में देहरादून में एक पत्रकार वार्ता में सीट खाली करने का ऐलान कर सकते हैं। इसके बाद वह विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गहतोड़ी ने इस संबंध में प्रदेश संगठन को भी अवगत करा दिया है।
बहुत सारे हमारे विधायकों ने अपनी-अपनी शुभेच्छा प्रकट की है। सारी बातें पार्टी हाईकमान के सामने रख दी गई है। दो-तीन दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
मैंने पार्टी को पहले ही मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है। एक-दो दिन में मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और उसमें घोषणा करूंगा। -कैलाश गहतोड़ी, विधायक,  भाजपा, चंपावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *