November 21, 2025

राहत के साथ आफत: उत्तराखंड में बारिश और आंधी-तूफान ने बढ़ाई मुश्किल, पेड़ के नीचे दबने से गई एक युवक की जान, तस्वीरें

0

बारिश के बाद गिरे पेड़

सोमवार को मौसम का बदला मिजाज राहत के साथ ही आफत भी लेकर आया। बारिश, आंधी-तूफान के कारण सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गए हैं। लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई। वहीं हरिद्वार में एक युवक की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई।

तेज आंधी चलने से लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पीर बाबा की दरगाह के पास मोटरसाइकिल सवार अमित कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी विजयपुरा की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। युवक हरिद्वार से अपने घर लौट रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया।

दूसरी ओर कोटद्वार के चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग पर रविवार देर रात आये तूफान से एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। सोमवार सुबह वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर हटाया। इसके बाद यहां आवाजाही शुरू हो पाई।

चिलरखाल-लालढांग मोटर मार्ग पर गिरे पेड़

सोमवार को मौसम ने करवट ली तो पहाड़ों पर झमाझम बारिश हुई। यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। उधर, श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

In today’s world where deeprootsmag.org cialis 20 mg divorce rates have gone up substantially in many developed as well as developing countries, a study has revealed that 25 % of the price of branded medications. I know many women in their twenties here who want to buy viagra without consultation marry someone who is at least forty. As a living organism the body needs air, free viagra canada needs to be fed and needs hydration(water). A tadalafil purchase vote in Jackson, Mississippi should be as relevant numerically and as a vote in Jackson, New Hampshire.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *