November 21, 2025

Char Dham Yatra 2022: ऑरेंज अलर्ट के बीच रुकी केदारनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं से की जा रही होटल में लौटने की अपील

0

Kedarnath Yatra: ऑरेंज अलर्ट के बीच फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. श्रद्धालुओं से होटलों में लौटने की अपील की जा रही है. यहां जानें पूरी डिटेल.

Char Dham Yatra 2022 Uttarakhand Kedarnath Yatra halted amid orange alert says Pramod Kumar, CO Rudraprayag

Char Dham Yatra:  उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है.  सुबह से लगातार बारिश के बाद, भक्तों की पैदल यात्रा को रोक दिया गया है और उनसे अपने होटलों में लौटने की अपील की जा रही है. सीओ, रुद्रप्रयाग  प्रमोद कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर न जाएं और सुरक्षित रहें.

चार धाम में फिलहाल लगातार बारिश को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भक्तों से होटल में लौटने की अपील की जा रही है. साथ ही पैदल यात्रा रोक दिया गया है. बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है. बारिश की वजह से इसके पहले भी केदारनाथ और यमुनोत्री में कई बार यात्रा को रोकना पड़ा.

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि मॉनसून को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, हालांकि केदारनाथ यात्रा भी बारिश की वजह से रोकनी पड़ी है.
To directly effect the bronchial smooth muscle it is viagra store inhaled through the nose which then starts to effect within 5 to 20 minutes. The first step on course of your treatment can depend on the choices you make and the new hair is yours to keep. order free viagra Repeat this exercise several times and they make sure that the blood is viagra generika Read More Here passed in a proper quantity to the man and makes sure that you get the desired results. Ordering on our site can enjoy our open service that is on time delivery, discount offers, free shipping, discount on bulk purchase, immediate home delivery, refund offers, etc. purchasing sildenafil citrate viagra india in discount price from daynighthealthcare.com.

 

बता दें कि रविवार तक चारधाम में आठ लाख 60 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं निर्धारित संख्या पर ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है, साथ ही ऐसे लोग जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं उनके लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही चार धाम की यात्रा करें. बताते चलें कि चारधाम में अभी तक 60 के क़रीब मौतें हो चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *