November 21, 2025

Chardham Yatra 2023: केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण के लिए करना होगा इंतजार, जानें कब तक लगी है रोक

Kedarnath yatra Registration News: चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। इनमें 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है।

Chardham Yatra 2023 Kedarnath Yatra Offline and Online Registration Latest Update
केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यात्रियों को इंतजार करना होगा। ऑफलाइन पंजीकरण पर 10 जून तक रोक लगाई गई है। जबकि ऑनलाइन पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बरकरार है। जो यात्री पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं वे यात्रा कर सकते हैं।

13.38 लाख यात्री करा चुके केदारनाथ के लिए पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 41 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। इनमें 13.38 लाख यात्रियों ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है। मई में लगातार मौसम खराब होने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई थी। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 10 जून तक केदारनाथ धाम के लिए प्रतिदिन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।