December 9, 2024

Kanwar Yatra 2023: ड्रोन से होगी कांवड़ियों की निगरानी, डीजे पर रोक नहीं, आने से पहले जानें जरूरी जानकारी

Kanwar Yatra 2023 News: बैठक में यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बार कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। वहीं, सुरक्षा के लिए सिर्फ हरिद्वार में ही 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Kanwar Yatra 2023 monitored by drone know important details for coming to Haridwar

कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसे लेकर शुक्रवार को डीजीपी अशोक कुमार ने हरियाणा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक। इस दौरान आईबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बार कांवड़ियों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। वहीं, सुरक्षा के लिए सिर्फ हरिद्वार में ही 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

ये निर्णय भी हुए

  • हर कांवड़ियां अपनी आईडी साथ लेकर आनी होगी।
  • कांवड़ की हाइट 12 फुट से ऊपर न हो।
  • कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन नियंत्रण रहेगा।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।