डोडा जिले के तहसील भंगवा कानाल बीजारनी के रहने वाले बशीर अहमद ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बीजेपी के खिलाफ भी कई गलत शब्द बोले थे। उसने वीडियो में बताया कि डिजिटल इंडिया के जमाने में भी हमारी तहसील में बिजली के खंबे नहीं लगे हैं।
तारें पेड़ों से लटकी हुई हैं लेकिन हमारी तहसील में न तो पीडीडी विभाग और न ही भाजपा का कोई कार्यकर्ता आता है। इन्हें वोट की जरूरत पड़ती है तो उस वक्त भाजपा के कई लोग यहां पर वोट मांगने आते हैं। बशीर अहमद की वीडियो वायरल हुई तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस पर रोष जताया और इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
वीडियो वायरल हुआ तो मजिस्ट्रेट ने धारा 107 108 और 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने एसएचओ से बशीर अहमद के पिता और भाई के खिलाफ नोटिस जारी कराया कि इसका कारण बताएं और माफी मांगें लेकिन उसके पिता व भाई मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं हुए। इसके चलते बशीर को 10 दिन के लिए भद्रवाह जेल भेज दिया गया है।