December 9, 2024

Varanasi Weather News: वाराणसी में दो दिन में हुई 27 मिलीमीटर बारिश, लेकिन सोमवार को फिर बढ़ी उमस

शनिवार की देर रात और रविवार को तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 27 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। दो दिनों में 92 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

Varanasi Weather News: 27 mm of rain on Saturday and Sunday, but the humidity increased again on Monday

शनिवार की देर रात और रविवार को तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 27 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। दो दिनों में 92 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

बारिश से कई इलाकों की सड़कें हुईं जलमग्न

शनिवार की देर रात हुई बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगे। रविवार की सुबह अंधरापुल, भदऊं डाट पुल, मंडुवाडीह, महमूरगंज, गुरुबाग, नई सड़क, जद्दूमंडी, औरंगाबाद, सिद्धगिरीबाद, सोनिया, चेतगंज, बेनियाबाग, अर्दली बाजार, पांडेयपुर, हुकुलगंज में जलभराव की समस्या रही। नाले और नालियों मेंं प्लास्टिक फंसा रहा। जब सफाई कर्मचारियों ने इसे निकाला, तब जाकर पानी निकल सका।