Haridwar: दवाई बनाने वाली फैक्टरी में निर्माण कार्य के नाम पर साढ़े सात करोड़ की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज
ज्वालापुर पुलिस ने कारोबारी पति-पत्नी और उसके साले के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार में दवाई बनाने की फैक्टरी में मशीनें, माल सप्लाई के साथ ही इंस्टॉलेशन कार्य करने के नाम पर सात करोड़ 33 लाख 43 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी भी दी गई। ज्वालापुर पुलिस ने कारोबारी पति-पत्नी और उसके साले के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।