October 6, 2025

Sawan Somvar: अचानक फोटो खिंचवाने के लिए इस शिव मंदिर में भक्त लगाने लगे दौड़, जलाभिषेक के दौरान हुई ऐसी घटना

Sawan Somvar 2023 Shiva temple Rudrapur huge crowd gathered on seeing shape of eyes in Shivling Uttarakhand

सावन सोमवार के चलते शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। बड़े-छोटे सभी शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है, लेकिन उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक शिवालय में अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। जलाभिषेक के दौरान घटी एक घटना चारों तरफ फैल गई। जिसके बाद यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

रुद्रपुर के इंदिरा बंगाली कालोनी स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग में आंखों की आकृति दिखने पर लोगों की लगी भारी भीड़ लग गई। लोगों को ऐसा दावा है, कि  शिवलिंग में आंखों की आकृति दिख रही है। इस खबर के चारों ओर फैलते ही लोग मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग के दर्शन करने के साथ ही फोटो भी ले रहे हैं।

मंदिर के समीप रह रहे आशीष ने बताया कि रविवार को पूजा करने आए एक व्यक्ति को शिवलिंग में आंखों की आकृति दिखी। इसके बाद रात 9.40 से शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। इसके बाद रात 1.40 बजे तक मंदिर में भीड़ लग गई। सोमवार की सुबह भी मंदिर में लोग भारी संख्या में पहुंचे।

Sawan Somvar 2023 Shiva temple Rudrapur huge crowd gathered on seeing shape of eyes in Shivling Uttarakhand

इस साल सावन का महीना बहुत ही खास है। इस साल सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संयोग बन रहा है।
Sawan Somvar 2023 Shiva temple Rudrapur huge crowd gathered on seeing shape of eyes in Shivling Uttarakhand

डॉ. आचार्य सुशांत राज ने बताया कि पंचांग के अनुसार, इस माह में शिव पूजा के लिए सोमवार, प्रदोष व्रत और सावन शिवरात्रि का दिन बहुत खास माना जाता है। हर माह में मासिक शिवरात्रि आती है लेकिन इस साल सावन में दो मासिक शिवरात्रि का संयोग है।
Sawan Somvar 2023 Shiva temple Rudrapur huge crowd gathered on seeing shape of eyes in Shivling Uttarakhand

शिवरात्रि पर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करें। इससे कष्टों से मुक्ति मिलती है। ध्यान रखें कि इस दिन तामसिक भोजन न करें।
Sawan Somvar 2023 Shiva temple Rudrapur huge crowd gathered on seeing shape of eyes in Shivling Uttarakhand

फल, फूल, चंदन, बिल्व पत्र, धतूरा, धूप व दीप से शिवजी की पूजा करें। दूध, दही, घी, शहद और शक्कर एक साथ मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराकर जल से अभिषेक कराएं।