Shimla Landslide Video: नहीं रुक रही तबाही, अब कृष्णानगर में भूस्खलन; कई घर जमींदोज; आधा दर्जन लोग लापता
Shimla Landslide: शिमला के कृष्णानगर विष्णु मंदिर क्षेत्र में बड़ा भूस्खलन हुआ है। करीब छह भवनों के ढहने की सूचना है। दो से तीन और मकानों को खतरा पैदा हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों से लगातार जारी रही बारिश ने तबाही मचा दी है। जगह-जगह बादल फटने और भूस्खलन से अब तक 58 लोगों की मौत गई। करीब 26 लोग मलबे में दबने और बहने से लापता हैं। मंडी जिले में 23, राजधानी शिमला में 16, सोलन में 11, कांगड़ा-हमीरपुर में 3-3, चंबा, कुल्लू और सिरमौर में 1-1 लोगों की जान गई है।