December 9, 2024

Roorkee: सोमवार को महापंचायत में हुंकार भरेंगे हजारों किसान, 11 बजे बंद हो जाएंगे शहर के सभी स्कूल

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

Roorkee Farmers Protest Uttarakhand Kisan Morcha Mahapanchayat on Monday 4 September

किसानों की बिजली और गन्ना भुगतान संबंधित मांगों को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा की सोमवार को एसडीएम चौक के पास महापंचायत होगी। उकिमो के पदाधिकारी किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम या एडीएम को सौंपेंगे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी आठ दिन से लगातार हरिद्वार के हर गांव में जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं।

मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि सरकार और प्रशासन किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। मजबूर होकर किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस महापंचायत में हरिद्वार से एक हजार से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में करीब चार हजार किसान शामिल होंगे। सबसे पहले सुबह 12 बजे सभी किसान बोट क्लब पर एकत्र होंगे। यहां से पैदल और ट्रैक्टरों से रैली निकालते हुए रोडवेज बस अड्डे से होते हुए एसडीएम चौक पर पहुंचेंगे। वहां, सभी वाहन हाईवे पर आईआईटी जाने वाले खाली मार्ग पर खड़े करेंगे। साथ ही एसबीआई वाली रोड पर सड़क पर बैठकर महापंचायत करेंगे।

चार प्वाइंटाें पर एकत्र होकर रुड़की पहुंचेंगे

किसान पूरे दलबल के साथ आ सकें इसके लिए उकिमो ने रूट प्लान तय किया है। इसके तहत भगवानपुर क्षेत्र के किसान सबसे पहले इकबालपुर पुलिस चौकी पर एकत्र होंगे। नारसन क्षेत्र के किसान मंगलौर गुड़ मंडी पर एकत्र होंगे। लक्सर और खानपुर के किसान कुआखेड़ा मार्ग पर एकत्र होंगे। इसी तरह कलियर क्षेत्र से आने वाले किसान बेलड़ा में एकत्र होंगे। इन चारों जगह से किसान एकत्र होकर रुड़की बोट क्लब पर पहुंचेंगे।

11 बजे बंद हो जाएंगे शहर के सभी स्कूल

उकिमो की महापंचायत में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के आने का अनुमान है। वहीं हाईवे पर रैली भी निकाली जाएगी। रैली का समय 12 बजे रखा गया है। इसके आसपास की स्कूलों की छुट्टी हो जाती है। ऐसे में स्कूली बच्चे रैली के चलते जाम में फंसकर परेशान न हों इसलिए प्रशासन ने स्कूल रैली से पहले बंद करने के निर्देश दिए थे। सीईओ ने रुड़की खंड शिक्षा अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी को नगर के सभी स्कूल 11 बजे तक बंद करवाने के निर्देश जारी किए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने इन आदेशों को सभी स्कूलों में भिजवा दिया है।

इन चार प्रमुख मांगों के लिए होगी महापंचायत

– किसानों को यूपी की तर्ज पर एक साल तक ट्यूबवेलों पर बिजली मुफ्त दी जाए।
– इस बार बाढ़ में किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा 10 हजार रुपये प्रति बीघा दिया जाए।
– इस बार किसानों को गन्ना मूल्य 600 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाए।
– किसानों पर हर प्रकार के कर्ज माफ किए जाएं।

महापंचायत सफल बनाने के लिए झोंकी ताकत

उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड़ ने बताया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए रविवार को बेलड़ा, भौरी, भारापुर, कलियर, गुम्मावाला माजरी, सफरपुर, रहमतपुर आदि गांवों में जाकर किसानों से संपर्क किया गया है।

घर से निकले संभलकर, जादूगर और जामुन रोड रहेगी बंद

अगर आप सोमवार को जादूगर रोड, जामुन रोड और एसबीआई रोड पर निकलने की सोच रहे हैं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है। दरअसल, किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तीनों रोड बंद करने का निर्णय लिया है।

महापंचायत के लिए एसबीआई रोड प्रस्तावित की गई है। महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से जुटेंगे। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की तैयारी की है। सोमवार को गंगनहर की पटरी से एसबीआई रोड की तरफ आवाजाही बंद रहेगी। वहीं सिविल लाइंस और बोट क्लब से जादूगर रोड बंद रहेगा।

इसके अलावा नीलम टॉकीज से जामुन रोड पर वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम चौक से एसबीआई रोड बंद रहेगी। मिलिट्री चौक से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रोडवेज से गुजारा जाएगा। जादूगर, जामुन रोड के किनारे, एसडीएम चौक से मिलिट्री चौक तक हाईवे के किनारे और बोट क्लब पर ऊर्जा निगम कार्यालय परिसर में किसानों के वाहन पार्क किए जाएंगे। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग की जा रही है।

पुलिस और पीएससी बल रहेगा तैनात

किसानों की महापंचायत को लेकर हर थाने, कोतवाली से एक-एक दरोगा, दो सिपाही व एक-एक होमगार्ड की अलग-अलग प्वाइंटों पर ड्यूटी निर्धारित की गई है। यातायात लाइन से यातायात निरीक्षक से पूरे स्टाफ को व्यवस्था पर फोकस रखने के निर्देश दिए गए हैं। महापंचायत को लेकर सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।