October 6, 2025

चारधाम यात्रा 2023: केदारनाथ धाम में मौसम खराब, पैदल मार्ग पर हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग

Chardham Yatra 2023 Kedarnath Dham News: हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से पांच तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी लेकर जा रहा था। इस दौरान उड़ान भरते ही वहां मौसम खराब हो गया।

Can I Go Kedarnath By Helicopter - Best Image Viajeperu.org

केदारनाथ धाम में सोमवार को मौसम खराब बना हुआ है। इस दौरान ट्रांस भारत एविएशन के एक हेलीकॉप्टर को बारिश के कारण केदारनाथ धाम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। डीजीसीए के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम से पांच तीर्थयात्रियों को गुप्तकाशी लेकर जा रहा था। इस दौरान उड़ान भरते ही वहां मौसम खराब हो गया। जिस कारण हेलीकॉप्टर को धाम के पुराने पैदल मार्ग पर ही उतारा गया।