Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ में बदला मौसम, काले बादल छाए, तेज हवाओं के साथ आई बारिश, बढ़ी ठंडक
सोमवार सुबह आई बारिश की वजह से शहरवासियों को सीजन की पहली ठंड भी महसूस हो रही है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं। काले बादलों और बरसात के चलते गाड़ियों की हेडलाइट भी ऑन करनी पड़ी। कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स भी जल गई।
चंडीगढ़ में सोमवार सुबह मौसम बदल गया। सुबह 7:30 बजे अचानक काले बादल छा गए और अंधेरा हो गया। करीब आधे घंटे तक तेज हवाएं चलती रही। जिसके बाद करीब आठ बजे बारिश शुरू हो गई। शहर के मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की वजह से आया है।
बारिश की वजह से शहरवासियों को सीजन की पहली ठंड भी महसूस हो रही है। लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिए हैं। काले बादलों और बरसात के चलते गाड़ियों की हेडलाइट भी ऑन करनी पड़ी। कुछ इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स भी जल गई। वहीं बरसात के कारण बिजली कट लगा दिया गया जिससे पानी की सप्लाई भी बाधित हुई।