October 6, 2025

Uttarakhand: भाजपा ने हारी विधानसभा सीटों पर तय की सांसदों की जिम्मेदारी, विस क्षेत्रों में करेंगे प्रवास

Uttarakhand BJP News: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का फोकस हारी हुईं विधानसभा सीटों पर है।

Uttarakhand BJP fixed responsibility of MPs on lost assembly seats

विधानसभा चुनाव में हारी हुईं 23 सीटों पर भाजपा ने जीत के लिए सांसदों की जिम्मेदारी तय कर दी है। 6 से 17 नवंबर तक सांसद विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। पार्टी ने हारी सीटों को 60 प्रतिशत अधिक मतों से जीतने का लक्ष्य रखा है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर विस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का फोकस हारी हुईं विधानसभा सीटों पर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पौड़ी के सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बदरीनाथ, अल्मोड़ा सीट की जिम्मेदारी की गई है। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर, नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी, अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथौरागढ़ और लोहाघाट, राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी को झबरेड़ा, लक्सर और जसपुर, टिहरी से सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भट्ट ने बताया कि हारी हुईं विधानसभा सीटों पर एससी एसटी जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विधानसभा से संबंधित प्रदेश पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। हारे गए बूथों को चिन्हित कर, वहां की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर एक-एक बूथ की जिम्मेदारी एक-एक कार्यकर्ता को सौंपी जाएगी।

एससी एसटी समाज में पार्टी को विस्तार देने के लिए 19 नवंबर को देहरादून व 21 नवंबर को हल्द्वानी में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जिसमें एससीएसटी समाज के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद, प्रधान और अनुसूचित एवं जनजाति प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे।