December 5, 2024

Harbhajan Singh: देहरादून पहुंचे भज्जी का जोरदार स्वागत, बस इस सवाल पर उखड़े अंदाज में बोले…नो कमेंट

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आज (शुक्रवार) से दून में तीन दिन तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए हरभजन सिंह भी पहुंचे हैं।

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बात करने से बचे। उन्होंने कहा, इस पर नो कमेंट। दरअसल बृहस्पतिवार को हरभजन घंटाघर स्थित एक गेम जोन का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

इस दौरान उनसे मीडिया ने भारत की हार सवाल पूछा, उन्होंने बस इतना कहा, विश्वकप की बात पुरानी हो चुकी है।

Harbhajan Singh reached Dehradun said no comment on World Cup defeat Sports cricket news

ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए वो जीते। आगे नो कमेंट। उन्होंने कहा, वह दूसरी बार उत्तराखंड आए हैं।

Harbhajan Singh reached Dehradun said no comment on World Cup defeat Sports cricket news

उत्तराखंड के पहाड़ और यहां का जनजीवन उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है।

Harbhajan Singh reached Dehradun said no comment on World Cup defeat Sports cricket news

वहीं इस दौरान भज्जी के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लगा रहा।

Harbhajan Singh reached Dehradun said no comment on World Cup defeat Sports cricket news

ढोल-नगाड़ों की धुन पर भज्जी का दून में जोरदार स्वागत किया गया।