October 5, 2025

KNA vs ZIM Dream11: मैच के दौरान बने ‘करोड़पति’, ऐसे बनाएं ड्रीम 11 पर अपनी बेस्ट टीम

KNA vs ZIM 1

KNA vs ZIM Dream11 Prediction: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में जिम्बाब्वे का सामना केन्या से होने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ केन्या की कोशिश इस मुकाबले को जीत कर क्वालीफायर राउंड में खुद को बरकरार रखने की होगी।

दूसरी तरफ जिम्बाब्वे अपने दमदार प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेगी। सिकंदर रजा ने रचा इतिहास: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने पिछले मैच में इतिहास रचने का काम किया था। सिकंदर रजा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रज़ा ने रवांडा के बल्लेबाज मुहम्मद नादिर, ज़ैपी बिमेनीमाना और एमिल रुकिरिजा के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। सिकंदर रजा केन्या के खिलाफ भी गेंद और बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे।

जिम्बाब्वे और केन्या की ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: इरफ़ान करीम और क्लाइव मदांडे बल्लेबाज: कोलिन्स ओबुया, पुष्कर शर्मा और रुशब पटेल ऑलराउंडर: सिकंदर रज़ा, शेम नगोचे और राकेप पटेल गेंदबाज: व्रज पटेल, तेंडाई चतारा और लुकास एनडीएनडासन कप्तान: क्लाइव मदांडे उप-कप्तान: तेंदई चतारा

केन्या की संभावित प्लेइंग XI: कोलिन्स ओबुया, राकेप पटेल, नेल्सन ओधिआम्बो, शेम नगोचे, इरफान करीम, लुकास नडांडासन, इमैनुएल बूंदी, रुशब पटेल, सचिन भुडिया, पुष्कर शर्मा और व्रज पटेल। जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग XI: सिकंदर रज़ा (सी), टी मारुमनी, एनआर वेल्च, एससी विलियम्स, आरपी बर्ल, एलएम जोंगवे, बी मुज़ारबानी, आर नगारवा, डब्ल्यू मधेवेरे, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सीटी मुंबा।

जिम्बाब्वे की पूरी टीम: सीन विलियम्स, तेंडाई चतारा, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, इनोसेंट कैया, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, निक वेल्च, रिचर्ड नगारवा, वेस्ले मधेवेरे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तदिवानाशे मारुमानी और क्लाइव मडांडे।

केन्या की पूरी टीम: कोलिन्स ओबुया, राकेप पटेल, नेल्सन ओधिआम्बो, शेम नगोचे, इरफान करीम, लुकास नडांडासन, इमैनुएल बूंदी, रुशब पटेल, सचिन भुडिया, सुखदीप सिंह, पुष्कर शर्मा, व्रज पटेल, फ्रांसिस मुतुआ, विशिल पटेल और जेरार्ड मुथुई।