UKPSC: इस दिन से शुरू होंगे लोवर पीसीएस के साक्षात्कार, जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी हुए जारी
UKPSC NEWS: लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम नौ अगस्त को जारी किया था। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए 26 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लोवर पीसीएस भर्ती के साक्षात्कार 26 दिसंबर से कराने जा रहा है। कई माह से अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे थे। दूसरी ओर, आयोग कृषि, उद्यान पशुपालन भर्ती की परीक्षा सात जनवरी को कराएगा और आयोग ने जेई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम नौ अगस्त को जारी किया था। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए 26 दिसंबर से साक्षात्कार शुरू किए जाने प्रस्तावित हैं। साक्षात्कार के लिए जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर कार्यक्रम, ज्ञाप व अन्य प्रपत्र जारी किए जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को डाक से साक्षात्कार प्रेषित नहीं किए जाएंगे।
