March 15, 2025

New Year 2024: नए साल के लिए औली तैयार, बर्फ देखने उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम, जाम कर रहा परेशान

New Year 2024: पिछले दिनों औली में पड़ी बर्फ लगभग पिघल चुकी है, ऐसे में कई पर्यटक औली से चार किमी दूर गोरसों पहुंच गए और वहां बर्फ में अटखेलियां करते नजर आए।

New Year 2024 Huge Crowd of Tourists Gathered in Uttarakhand Auli to see snow traffic jams

नए साल के लिए औली तैयार है। यहां लगातार पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा है। क्रिसमस पर लगभग सारे होटल और रिजार्ट पैक रहे। हालांकि औली में पर्यटकों को बर्फ नहीं मिली, लेकिन ऊपर गोरसों पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया।

पिछले दिनों औली में पड़ी बर्फ लगभग पिघल चुकी है, ऐसे में कई पर्यटक औली से चार किमी दूर गोरसों पहुंच गए और वहां बर्फ में अटखेलियां करते नजर आए। पर्यटकों ने वहां स्कीइंग का भी आनंद उठाया। दिल्ली व नोएडा से आए पर्यटक अविनाश माथुर, रवीना, अनिकेत, दिव्याने बताया कि गोरसों में स्कीइंग करने का नया अनुभव रहा है।
New Year 2024 Huge Crowd of Tourists Gathered in Uttarakhand Auli to see snow traffic jams
यहां के खूबसूरत नजारे मोहित करने वाले हैं। स्थानीय पर्यटन कारोबारी कुलदीप बांगरी ने बातया कि औली में बर्फ पिघलने के बाद अधिकांश पर्यटक गोरसों पहुंच रहे हैं। वे यहां स्कीइंग व ट्यूब राइडिंग के साथ बर्फ में खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। दो दिन से पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

जोशीमठ में लगा जाम

क्रिसमस पर भारी संख्या में औली पहुंचे पर्यटकों के चलते सोमवार सुबह औली रोड से मारवाड़ी चौक तक जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतार लगी रही। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बार जाम खुलवा दिया। जिससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

You may have missed