New Year 2024: नए साल के लिए औली तैयार, बर्फ देखने उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम, जाम कर रहा परेशान
New Year 2024: पिछले दिनों औली में पड़ी बर्फ लगभग पिघल चुकी है, ऐसे में कई पर्यटक औली से चार किमी दूर गोरसों पहुंच गए और वहां बर्फ में अटखेलियां करते नजर आए।

नए साल के लिए औली तैयार है। यहां लगातार पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा है। क्रिसमस पर लगभग सारे होटल और रिजार्ट पैक रहे। हालांकि औली में पर्यटकों को बर्फ नहीं मिली, लेकिन ऊपर गोरसों पहुंचे पर्यटकों ने बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया।
