October 6, 2025

Dehradun: गोवा में 17 करोड़ का घोटाला करने वाला नटवरलाल दून से दबोचा, डीमेट अकाउंट में किए थे पैसे ट्रांसफर

नटवरलाल नॉर्थ गोवा की अदिति कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंट कार्यालय में नियुक्त था। कई वर्षों से वहां काम कर रहा था। पिछले दिनों उसने कंपनी के 17 करोड़ रुपये अपने डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और वहां से भाग निकला। गोवा पुलिस ने उसके खिलाफ गत 29 दिसंबर को पोरवारिम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया था। उसकी लोकेशन देहरादून में आई थी।

Natwarlal Arrested who ran a scam of Rs 17 crore in Goa was caught from Dehradun
गोवा की एक कंपनी में 17 करोड़ का घोटाला करने वाला नटवरलाल दून में आकर छिपा था। गोवा पुलिस की सूचना पर एसटीएफ ने इस आरोपी को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गोवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गोवा पुलिस को अशोक कुमार मौर्या निवासी बशारतपुर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के बारे में सूचना दी गई थी। बताया था कि वह नॉर्थ गोवा की अदिति कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी में अकाउंट कार्यालय में नियुक्त था। कई वर्षों से वहां काम कर रहा था। पिछले दिनों उसने कंपनी के 17 करोड़ रुपये अपने डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और वहां से भाग निकला। गोवा पुलिस ने उसके खिलाफ गत 29 दिसंबर को पोरवारिम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया था। उसकी लोकेशन देहरादून में आई थी।

इस सूचना पर इंस्पेक्टर अबुल कलाम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने उसकी सटीक लोकेशन निकाली तो पता चला कि वह पटेलनगर क्षेत्र में रह रहा है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी अशोक कुमार को राजरानी वेडिंग प्वाइंट सेवला खुर्द से गिरफ्तार कर लिया। जरूरी पूछताछ के बाद उसे गोवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस रकम में से वह तमाम खर्च कर चुका है। यह रकम उसने शेयर मार्केट में भी निवेश की है। अगली पूछताछ आरोपी से गोवा पुलिस करेगी।