December 9, 2024

Haridwar: बातचीत करते जा रहे थे अफसर, पल भर में मौत के मुंह में समा गए..चीला हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने

चीला मार्ग पर बीते सोमवार को ट्रायल के दौरान वन अधिकारियों को लेकर जा रही एक इलेक्ट्रिक इंटरसेप्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच घायलों को इलाज के लिए एम्स की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।

Accident Video viral in Haridwar Rishikesh Chilla range of Rajaji Park four including two rangers died

चीला सड़क हादसे का एक और दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंटरसेप्टर (सफारी) वाहन के सीसीटीवी कैमरे का है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले बुधवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ था।

ऋषिकेश की चीला रेंज में नए वाहन के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में लापता हुई महिला वार्डन का शव भी आज गुरुवार सुबह नहर का पानी कम होने पर मिल गई है। दूसरी तरफ वाहन कंपनी और चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

वन क्षेत्राधिकारी गौहरी रेंज राजाजी टाइगर रिजर्व राजेश चंद्र जोशी की लिखित तहरीर पर थाना लक्ष्मण झूला में आसका व प्रवेग कंपनी के प्रबंधक व चालक अश्वनी बीजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, वार्डन की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। 

वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर था जा रहा
बता दें कि राजाजी प्रशासन को ये वाहन पेट्रोलिंग व जानवरों के रेस्क्यू के लिए मिला था। ट्रायल के लिए वाहन में वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल के अलावा कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल व अश्विन बीजू सवार थे। वाहन चीला से ऋषिकेश की ओर जा रहा था।

चीला विद्युत गृह से कुछ आगे अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया और बाद में चीला शक्ति नहर के पैराफिट से जा टकराया। दुर्घटना में कुछ लोग छिटक कर खाई में जा गिरे। वहीं वाहन में सवार वन्य जीव प्रतिपालक आलोकी नहर में जा गिरीं। वाहन के पीछे चल रहे एक अन्य वाहन में सवार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व पार्क प्रशासन को दी। साथ ही रेस्क्यू भी शुरू किया।

मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को खाई से निकाल कर उपचार के लिए एम्स पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर), सैफ अली खान पुत्र खलील उल रहमान, कुलराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हिमांशु गोसाई पुत्र गोविंद सिंह (वाहन चालक), राकेश नौटियाल, अंकुश, अमित सेमवाल (चालक), अश्विन बिजू (24 वर्ष) (चालक) घायल हैं।