Uttarakhand Police: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस, एक के बाद एक इधर उधर हुए पुलिसकर्मी
आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल की ओर से सोमवार को 24 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले की सूची जारी की गई है।

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस ने गति पकड़ ली है। देहरादून जिले में उलटफेर के बाद अब गढ़वाल रेंज में पहले पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। इसके बाद दरोगा की बारी आने वाली है। बताया जा रहा है कि जल्द दरोगाओं की सूची भी जारी होने जा रही है। 16 इंस्पेक्टरों के तबादले कुमाऊं रेंज में भी किए गए हैं।
आईजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल की ओर से सोमवार को 24 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले की सूची जारी की गई है। इस सूची में उन इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया है जो एक जिले में 30 जून 2024 या इससे पहले चार वर्ष में से तीन वर्ष की नियुक्ति अवधि पूरी कर चुके हैं। इनमें देहरादून से राजेंद्र सिंह रावत को चमोली, सतवीर बिष्ट को पौड़ी, नंद किशोर भट्ट को पौड़ी, मनोज असवाल को उत्तरकाशी, सूर्यभूषण नेगी को हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है। हरिद्वार से विपिन चंद्र पाठक को टिहरी, राकेंद्र कठैत को रुद्रप्रयाग, मुकेश चौहान को रुद्रप्रयाग, अमरजीत सिंह को उत्तरकाशी, मनोज नैनवाल को देहरादून भेजा गया है।
कुमाऊं में दो एएसपी के तबादले
सोमवार को कुमाऊं रेंज में तैनात दो एएसपी के भी तबादले किए गए हैं। इनमें जगदीश चंद को नैनीताल हाई कोर्ट सिक्योरिटी में तैनात किया गया है। जबकि, खटीमा में तैनात रहे एडिशनल एसपी वीर सिंह को डिप्टी कमांडेंट बनाकर पीएसी भेजा गया है।