November 21, 2025

Tehri News: लामरीधार में सड़क से नीचे झाड़ियों में मिला शक्षिण का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Uttarakhand News: शिक्षक रात नौ बजे करीब अपनी बाइक से लामरीधार बजार से अपने घर जसपुर के लिए गया था, लेकिन वह रात को घर नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव बरामद हुआ।

Uttarakhand News Male Teacher Dead body found in Lamridhar near road side in tehri

नई टिहरी में जाखणीधार ब्लाक के लामरीधार में संदिग्ध हालत में एक शिक्षक का शव मिला है। रात को हुई घटना का सुबह पता चलने के बाद मौके पहुुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी जांच की मांग की है।

हिंडोलाखाल पुलिस थानाध्यक्ष धनराज बिष्ट ने बताया कि प्रेमलाल (54) पुत्र सोबन लाल निवासी ग्राम चौंड जसपुर तहसील जाखणीधार जिला टिहरी गढ़वाल रात नौ बजे करीब अपनी बाइक से लामरीधार बजार से अपने घर जसपुर के लिए गया था, लेकिन वह रात को घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने गांव में फोन कर उसका पता लगाने को कहा। उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की तो लामरीधार से कुछ दूर आगे ही पालकोट-चौंड जसपुर रोड किनारे उसकी बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने आस-पास देखा तो वह करीब 20 फीट नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीण उसको निकालने के लिए नीचे पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पाया गया।

 

बताया गया कि शिक्षक के मुंह पर काफी चोट थी। परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। गांव के प्रधान शीला कुमाईं और कीर्ति कुमाईं ने बताया कि प्रेमलाल के हाथ में हेलमेट था और उसकी पैंट की जिप खुली हुई थी।

 

जिससे कयास लगाए जा रहे हैं, कि बाइक खड़ी कर वह पेशाब करने के दौरान नीचे गिर गया होगा। जिससे उसकी मौत हो गई होगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीभी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।