December 9, 2024

Kavita Choudhary: अभिनेत्री का हरिद्वार में अस्थि विसर्जन, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

क्ट्रेस कविता चौधरी का  शुक्रवार को निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थीं। अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था।

Actress Kavita Choudhary Immersion of ashes of in Haridwar Uttarakhand news in hindi

टेलीविजन की दुनिया के मशहूर शो ‘उड़ान’ की एक्ट्रेस कविता चौधरी (67) का शनिवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया गया। इस दौरान उनके भाई कपिल चौधरी, उनके सहायक अजय, तरुण शाह और हेमंत अरोड़ा समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे। कविता का शुक्रवार को निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं थीं।

रिपोर्ट के अनुसार कविता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था। ‘उड़ान’, सीरियल को कविता ने खुद लिखा और निर्देशित किया था। यह 1989 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था। यह शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं।