November 21, 2025

One Nation One Election: कोविंद समिति के पास पहुंची भाजपा, ‘एक देश एक चुनाव’ की जोरदार वकालत

नड्डा ने कहा, आगे से लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के साथ ही स्थानीय निकायों के चुनाव भी कराए जाने चाहिए, नहीं तो बार-बार आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसका उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा।

BJP reached Kovind committee strongly advocated one country one election

भाजपा ने एक देश एक चुनाव की पुरजोर वकालत की है। भाजपा ने देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर गठित पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति को मंगलवार को सौंपे अपने सुझाव में कहा कि लोकसभा के साथ-साथ राज्यों की विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ हों। साथ ही कहा कि वही मतदाता सूची सभी चुनावों में लागू हों।

समिति को सुझाव सौंपने के बाद प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से कहा, यदि अभी एक साथ तीनों चुनाव कराना संभव न हो तो पहले लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव कराए जा सकते हैं। नड्डा ने कहा, आगे से लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के साथ ही स्थानीय निकायों के चुनाव भी कराए जाने चाहिए, नहीं तो बार-बार आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसका उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा।

कांग्रेस, तृणमूल सहित कई ने किया विरोध
कांग्रेस, तृणमूल और द्रमुक सहित प्रमुख विपक्षी दलों ने इस विचार का जबरदस्त विरोध किया है। विपक्षी दलों ने इसे देश के संघीय ढांचे पर प्रहार बताया है। वहीं, भाजपा देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए कानून में संशोधन की पक्षधर है।