June 14, 2025

PSL 2024: फाइनल से पहले मचा बवाल, मुल्तान सुल्तांस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ बाहर निकले पत्रकार, VIDEO वायरल

एक पत्रकार को मीडिया मैनेजर से बात करते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद वह वहां से निकल जाता है। दरअसल, टीम के सहायक कोच अब्दुल रहमान को मीडिया को संबोधित करने के लिए लाया गया था। वॉक आउट का आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।

PSL 2024: Journalists walk out of Multan Sultans press conference ahead of Pakistan Super League final
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के नौवें संस्करण के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना मुल्तान सुल्तांस से होगा। हालांकि, इस खिताबी मुकाबले से पहले मुल्तान के प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद हो गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ पत्रकारों के बाहर निकलने के वीडियो सामने आए हैं। पत्रकार किसी चीज को लेकर नाराज बताए जा रहे थे और जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ, पत्रकार एक-एक करके बाहर निकल गए। इस दौरान मुल्तान टीम के मीडिया मैनेजर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो पत्रकार यहां रहना नहीं चाहते हैं तो वो यहां से जा सकते हैं।

पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ निकले
एक पत्रकार को मीडिया मैनेजर से बात करते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद वह वहां से निकल जाता है। दरअसल, टीम के सहायक कोच अब्दुल रहमान को मीडिया को संबोधित करने के लिए लाया गया था। वॉक आउट का आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही बातों के मुताबिक पत्रकारों ने कप्तान मोहम्मद रिजवान या किसी अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठने के लिए कहा था। यह मांग पूरी नहीं होने पर पत्रकार वहां से चले गए। इसके बाद अब्दुर रहमान को भी अपनी कुर्सी से उठते हुए देखा जा सकता है।

कराची में भीड़ की कमी
कराची का नेशनल स्टेडियम इस सीजन में कम दर्शकों के लिए चर्चा में रहा है। खासकर इस्लामाबाद और पेशावर जाल्मी के बीच दूसरे एलिमिनेटर के दौरान दर्शकों की कमी देखी गई थी। इस्लामाबाद ने फाइनल में अपनी जगह बुक करने से पहले पेशावर को पांच विकेट से हराया था, लेकिन उन्होंने लगभग खाली स्टैंड के सामने ऐसा किया था। हालांकि, सीजन के दौरान लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान में खचाखच भरे स्टेडियमों का नजारा मिला था।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाजी के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि पीएसएल में खाली सीटों को देखना शर्मनाक है। कराची में कोई भीड़ नहीं देखना शर्मनाक था। मैच के लिए कोई भीड़ नहीं थी, सचमुच कोई भीड़ नहीं थी। कराची में आज होने वाले फाइनल में भी कम भीड़ देखने को मिल सकती है क्योंकि आज सोमवार है और ज्यादातर लोग ऑफिस में बिजी होंगे।

इस्लामाबाद तीसरी बार फाइनल में
इस्लामाबाद पीएसएल फाइनल में तीसरी बार पहुंचा है और 2018 के बाद पहली बार पहुंचा है। उन्होंने इससे पहले दोनों अवसरों पर फाइनल जीता था। 2016 में और फिर 2018 में खिताब भी अपने नाम किए थे। दूसरी ओर मुल्तान लगातार चौथा फाइनल खेल रहा है। उन्होंने 2021 में खिताब जीता और फिर 2022 और 2023 में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

सुल्तान ने इस सीजन में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्होंने सात मैच जीते और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर इस्लामाबाद यूनाइटेड तीसरे स्थान पर रहा। मुल्तान ने इसके बाद क्वालिफायर में पेशावर जाल्मी को हराया। इस्लामाबाद ने पहले एलिमिनेटर में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और फिर दूसरे में जाल्मी को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

You may have missed