PSL 2024: फाइनल से पहले मचा बवाल, मुल्तान सुल्तांस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ बाहर निकले पत्रकार, VIDEO वायरल
एक पत्रकार को मीडिया मैनेजर से बात करते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद वह वहां से निकल जाता है। दरअसल, टीम के सहायक कोच अब्दुल रहमान को मीडिया को संबोधित करने के लिए लाया गया था। वॉक आउट का आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के नौवें संस्करण के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना मुल्तान सुल्तांस से होगा। हालांकि, इस खिताबी मुकाबले से पहले मुल्तान के प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवाद हो गया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ पत्रकारों के बाहर निकलने के वीडियो सामने आए हैं। पत्रकार किसी चीज को लेकर नाराज बताए जा रहे थे और जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हुआ, पत्रकार एक-एक करके बाहर निकल गए। इस दौरान मुल्तान टीम के मीडिया मैनेजर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जो पत्रकार यहां रहना नहीं चाहते हैं तो वो यहां से जा सकते हैं।