Dehradun News: आसन नदी में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत
सेलाकुई थाना क्षेत्र के आसन नदी में डूबने से शनिवार को छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ नहाते हुए गहरे पानी में चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को नदी से बाहर निकाला। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमनपुर निवासी अरमान (6) पुत्र जीशान शनिवार की शाम अपने दोस्तों के साथ बाहर खेलने निकला था। करीब पांच बजे सभी आसन नदी में आकर नहाने लगे। इस दौरान अरमान तेज बहाव की चपेट में आ गया और वह डूबने लगा। उसे देख अन्य बच्चों में चीख पुकार मच गई। जब तक लोग पहुंचते अरमान डूब चुका था। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि बच्चे को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।