October 6, 2025

Rudraprayag: केदारनाथ से लौट रही यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, मची चीख पुकार

Rudraprayag News: बस में 30 यात्री सवार थे। अनियंत्रित होते ही बस पैराफिट पर अलट गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

Rudraprayag News Tourist Bus full of passengers returning from Kedarnath met with an accident
केदारनाथ से वापस लौट रही यात्रियों से भरी बस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। गुप्तकाशी के पास सेमीधार में बस नीचे से आ रहे मैक्स वाहन को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे खाई की तरफ चली गई।

गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और पैराफिट पर अटक गई। जानकारी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।