June 14, 2025

Rishikesh Rainfall: तेज बारिश के बाद ऊफान पर आया बरसाती नाला खारा स्रोत, रास्ते में फंसे कई वाहन

एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की मदद से वाहनों को मौके से हटाया। जिन राफ्टिंग संचालकों की टाटा सूमो और स्कूटी दलदल में फंसी थी, वाहन बाहर निकलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

Rishikesh News Heavy Debris Come in Khara Srot after Heavy Rainfall many vehicles stranded

ऋषिकेश में झमाझम बारिश के कारण बरसाती नाला खारा स्रोत का जल स्तर बढ़ गया। अचानक बढ़े जल स्तर के कारण सड़क पर मलबा भी आ गया। जिसके चलते यहां पार्क किए गए राफ्टिंग के वाहन, स्कूटी बरसाती पानी में फंस गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ को दी।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की मदद से वाहनों को मौके से हटाया। जिन राफ्टिंग संचालकों की टाटा सूमो और स्कूटी दलदल में फंसी थी, वाहन बाहर निकलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

उधर, झमाझम बारिश के कारण बैराज-लक्ष्मणझूला बाइपास मोटरमार्ग पर भूतनाथ मोटरमार्ग के समीप मलबा आने ने कारण मोटरमार्ग बाधित हो गया। करीब तीन घंटे तक वाहन मोटरमार्ग पर फंसे रहे। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी- लंबी लाइन लगी रही।

वहीं, जब मौके पर मलबा साफ करने के लिए लोनिवि दुगड्डा की जेसीबी नहीं पहुंची तो राहगीरों ने बेल्चा फावड़े की मदद से मलबा साफ किया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने भी मलबा साफ कर मोटरमार्ग पर आवाजाही सुचारू की।

You may have missed