Uttarakhand Rainfall: भारी बारिश से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा, रास्ता बंद होने से फंसे वाहन
Uttarakhand Rainfall: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भारी बारिश के बाद मलबा आ गया। जिसके बाद रास्ता बंद होने से वाहन रास्ते में ही फंस गए।

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का दाैर जारी है। दोपहर बाद ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सिलवन के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है।
बारिश के दौरान करीब 3.15 बजे नरेंद्रनगर से आठ किमी दूर चंबा की तरफ सिलवन में हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा है। जिससे वहां वाहनों का संचालन बंद हो गया है।
थानाध्यक्ष गोपालदत्त भट्ट ने बताया कि बीआरओ को हाईवे बाधित होने की सूचना दे दी गई है। बारिश कम होने पर हाईवे से मलबा साफ करने का काम शुरू किया जाएगा।