November 21, 2025

काशीपुर में धमाका: उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट, कई लोग घायल; इस वजह से हुआ हादसा

काशीपुर में सरिया बनाने वाली उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट हुआ है। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।

Many people injured due to explosion in Uttaranchal Steel Company in kashipur

काशीपुर में सरिया बनाने वाली उत्तरांचल इस्पात कंपनी में विस्फोट हुआ है। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भेजा गया। पिघलते लोहे में पानी के कण जाने से विस्फोट हुआ।