June 14, 2025

Chamoli News: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने के विरोध में बदरीनाथ में भी प्रदर्शन

 

बदरीनाथ। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का बदरीनाथ में भी विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में ब्रह्मकपाल व गांधी घाट पर तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया। तीर्थपुरोहितों ने कहा कि केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर का हम विरोध करते हैं। यदि यह बनाया जाता है तो आने वाले समय में गंगोत्री, यमुनोत्री के साथ ही अन्य धामों के प्रतीकात्मक मंदिर बनने लगेंगे। प्रदर्शन करने वालों में बदरीश पंडा पंचायत के उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, भास्कर राजपुरोहित, प्रमोद टोडरिया, संजय हटवाल, विवेक सती, सुमित सती, सतीश सती, प्रमोद हटवाल आदि मौजूद रहे। संवाद

You may have missed