Dehradun News: सहस्रधारा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक, दो के शव बरामद, एक को बचाया
Dehradun News: युवक दिल्ली से यहां घूमने आए थे। दोपहर में वह सहस्त्रधारा में नहाने चले गए। इस दाैान तीनों युवक तेज बहाव में बह गए।
देहरादून के सहस्रधारा में गुरुवार को नहाते समय दिल्ली के तीन युवक बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से दो युवकों के शव बरामद किए हैं। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि एक युवक का शव मालदेवता और दूसरे का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। वहीं, एक युवक को बचा लिया गया है। युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी के रहने वाले थे।