विदा हो रहा मानसून राजधानी में कहर बरपा रहा है। देहरादून में मंगलवार को हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। चंद्रबनी में स्कूल से लौट रहीं दो किशोरियां पानी के तेज बहाव में बह गई। हालांकि उन्हें समय रहते बचा लिया गया। शहर में कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली।
आलम यह रहा कि घंटे भर में 33 एमएम से अधिक बारिश हुई, जो सामान्या बारिश से 20 फीसदी अधिक है। सबसे ज्यादाबारिश विकासनगर में 59 एमएम हुई। जबकि देहरादून शहर में 39 5, मोहकमपुर में 33.1, करनपुर में 19.5 एमएम बारिश हुई।
घंटाघर, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, हरिद्वार बाइपास, अजबपुर फ्लाईओवर के पास जबरदस्त पानी सड़क पर नजर आया। हालांकि बरसात रुकने के कुछ देर बाद पानी निकल गया। जब तक सड़क पर पानी रहा, इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई।